वीरभूमि राजस्थान
गोनेर. श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर के सामने आमजन की सुविधा के लिए शौचालय का शुभारम्भ सरपंच सुनीता शर्मा ने किया।
ग्राम पंचायत गोनेर द्वारा निर्मित करवाए गए श्री लक्ष्मी जगदीश मंदिर के सामने स्थित तो रोड़ावत की हवेली के पास ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के द्वारा आमजन के उपयोग के लिए चालू किया गया लक्ष्मी जगदीश भगवान का इतना बड़ा मंदिर है जो कि गोनेर धार्मिक नगरी प्रसिद्ध है यहां हजारों यात्री मंदिर रोज आते हैं और शौचालय की सुविधा पहले यहां नहीं थी अब ग्राम पंचायत गोनेर द्वारा बनाए गए शौचालय बनाया गया हैं इससे अब यात्री लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे सरपंच सुनीता शर्मा ने बताया हैं की शौचालय को लेकर यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था अब शौचालय शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
उपसरपंच अरुण जैन ने कहा गोनेर धार्मिक नगरी में शौचालय की सुविधा को लेकर यात्री व ग्रामीण बहुत खुश हैं और शौचालय में जो खामियां रही हैं वो जल्द पूरी होगी
विकास अधिकारी सचिव भंवर सिंह ने बताया है कि करीब दो लाख की लागत से बनाया गया शौचालय जो पहले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था वह अब नहीं करना पड़ेगा शौचालय बना दिया गया है जो कि अब यात्रियों को इसकी सुविधा मिल सके और यहां पास में कचरे के ढेर लगे हुए हैं जिनको विकास अधिकारी को दिखे तो विकास अधिकारी ने बताया कि इन कचरे के ढेर लगे हुए हैं इनको भी यहां से हटा दिया जाएगा और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
गोनेर जगदीश मंदिर के सामने यात्रियों की सुविधा के लिये बना शौचालय